दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार को घने कोहरे के कारण हवाई उड़ानों में विलंब की सूचना है

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुई हैं

दूसरी तरफ गौर करने वाली बात है कि भीषण ठंड का रिपब्लिक डे परेड पर कोई असर नहीं पड़ा है

सेना के जवानों को कर्तव्य पथ सहित लुटियन जोन के कई इलाकों में गणतंत्र परेड का रिहर्सल बिना रुके जारी है

इतना ही नहीं, सैन्य परेड के अलावा ​विभिन्न राज्यों की झांकियों की तैयारियां भी और उसको लेकर रोजाना अभ्यास भी जारी है

दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड भारत में गणतंत्र दिवस समारोह को चिह्नित करने वाले परेडों में सबसे बड़ी और सबसे अहम परेड है

हर साल की तरह इस बार भी इस परेड की तैयारियां चल रही हैं

सुबह से लेकर शाम तक सेना के जवान कदमताल करते नजर आते हैं

सुबह के समय लुटियन जोन इलाकों में सैन्य परेड रिहर्सल का नजारा काफी मनमोहक नजर आता है

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी कोहरे का कहर जारी है