दिल्ली का लौह स्तंभ 1600 साल से भी ज्यादा पुराना है

लेकिन, इस स्तंभ में आज तक कहीं से भी जंग नहीं लगा है

ये स्तंभ कुतुब मीनार परिसर में स्थित है

ज्यादातर आपने देखा होगा लोहे या लोहे से बने किसी भी समान पर जंग लग ही जाता है, ये लोहे के ऑक्सीकरण की वजह से होता है

वहीं दिल्ली का लौह स्तंभ आज भी वैसा है जैसा तब था जब इसका निर्माण किया था

अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है

आइए आज जान लेते हैं इसका असली कारण क्या है

दिल्ली का लौह स्तंभ मुख्य रूप से गढ़े लोहे से बना है, इसमें फॉस्फोरस की मात्रा अधिक है

लोहे के विपरीत इसमें सल्फर और मैग्नशियम की कमी है

यही कारण है इसमें आज तक जंग नहीं लगा.

Thanks for Reading. UP NEXT

दिल्ली में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, आज कैसा रहेगा मौसम?

View next story