दिल्ली की हर गली में स्वाद बिखरा है कहीं छोले-कुलचे, तो कहीं चटपटी चाट

Image Source: pexels

यहां हर मोड़ पर तवे से उठती भाप भूख को और बढ़ा देती है

Image Source: pexels

दिल्ली के फुटपाथ सिर्फ चलने के लिए नहीं खाने के लिए भी फेमस हैं

Image Source: pexels

दिल्ली की गलियों में घूमते हुए न केवल रास्ते बल्कि खाने के स्वाद का भी पता चलता है

Image Source: pinterest

यह शहर जितना अपने इतिहास के लिए मशहूर है उतना ही अपने स्ट्रीट फूड के लिए भी

Image Source: pinterest

दिल्ली की गलियों में अक्सर आपको कहीं पर चाट की दुकान मिलेगी तो कहीं पर ताजे छोले-भटूरे का स्वाद मिलेगा

Image Source: pexels

आलू टिक्की – दिल्ली की गलियों में मिलने वाली एक खास डिश, जिसमें मसालेदार आलू की टिक्की को पुदीना और इमली की चटनी के साथ खाया जाता है.

Image Source: pinterest

कचोरी – दिल्ली के प्रमुख स्ट्रीट फूड में से एक, जो खासकर चांदनी चौक और पुरानी दिल्ली के बाजारों में मिलता है.

लाजपत नगर - यहां के स्ट्रीट फूड्स, खासकर चोलें पुरी, हमेशा ट्राई करने लायक होते हैं.

Image Source: pexels

दिल्ली में आपको हर गली, हर मोड़ पर समोसे का स्टॉल मिलेगा, जहां यह गरमागरम और मसालेदार भरे हुए होते हैं.

Image Source: pinterest