मानसून में लोधी गार्डन की हरियाली और भी ज्यादा हरी-भरी नजर आती है

Image Source: pinterest

हल्की बारिश के बीच पुराने मकबरे और स्मारक एक खास माहौल बनाते हैं

Image Source: pinterest

भीगे रास्तों पर टहलना मन को शांति और ताजगी से भर देता है

Image Source: pinterest

बारिश की बूंदों से नहाए पेड़ और फूल देखने लायक होते हैं

Image Source: pinterest

मॉर्निंग वॉक या शाम की सैर के लिए ये मौसम लोधी गार्डन को परफेक्ट बनाता है

Image Source: pinterest

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए मानसून में यहां का हर कोना एक फ्रेम जैसा लगता है

Image Source: pinterest

दोस्तों या फैमिली के साथ यहां पिकनिक का मजा दोगुना हो जाता है

Image Source: pinterest

बारिश के बाद की मिट्टी की खुशबू और ठंडी हवा मन को सुकून देती है

Image Source: pinterest

झील के किनारे बैठकर मौसम का लुत्फ उठाना एक शांत अनुभव होता है

Image Source: pinterest

भीड़भाड़ से दूर, मानसून में लोधी गार्डन एक सुकून भरी जगह बन जाती है.

Image Source: pinterest