आज पूरे देश में दशहरा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है

Image Source: अभिषेक नयन

इस बार दशहरे पर दिल्ली में छोटे रावण के पुतलों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है

Image Source: अभिषेक नयन

बच्चे, बड़े सब ही रंग-बिरंगे छोटे रावण खरीदना पसंद कर रहे हैं

Image Source: अभिषेक नयन

छोटे पुतलों की कीमतें 100 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक होती हैं

Image Source: अभिषेक नयन

कई परिवार अपने बच्चों के लिए छोटे रावण खरीदकर त्योहार को खास बना रहे हैं

Image Source: अभिषेक नयन

इसलिए इस दशहरे पर कारीगरों ने अब बड़े रावण की बजाय छोटे पुतले बनाने में ज्यादा जोर दिया है

Image Source: अभिषेक नयन

छोटे रावण जल्दी बन जाते हैं इसलिए ऑर्डर पर भी तैयार किए जा रहे हैं

Image Source: pti

बच्चे छोटे पुतलों के साथ खेल भी सकते हैं जिससे उनका उत्साह बढ़ता है

Image Source: pti

बारिश के बाद भी कारीगरों ने छोटे रावण को जल्दी से ठीक कर दिया

Image Source: pti

रावण दहन के समय बच्चों के साथ दूरी बनाकर सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है.

Image Source: pti