क्या आप जानते हैं दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं?



अधिकतर लोग दिल्ली के केवल 5-6 रेलवे स्टेशन के नाम ही जानते हैं



आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 46 रेलवे स्टेशन हैं



इन सभी रेलवे स्टेशन को 3 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है



जिनमें A1 कैटेगरी में चार रेलवे स्टेशन हैं



A कैटेगरी में भी चार रेलवे स्टेशन आते हैं



एक माइनर कैटेगरी भी है जिसमें 38 रेलवे स्टेशन आते हैं



A1 कैटेगरी- आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली जंक्शन, हज़रत निज़ामुद्दीन,नई दिल्ली



A कैटेगरी- आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा



माइनर कैटेगरी से अधिकांश स्टेशन मालगाड़ियों या लोकल ट्रेनों के लिए उपयोग होते हैं