दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई



हजारों लोगों ने यहां पहुंचकर ईद की खुशियों में शिरकत की और एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी



पूरे दिल्ली-एनसीआर में ईद का उत्साह देखने लायक था



मस्जिदों और ईदगाहों में लोग सुबह से ही नमाज पढ़ने के लिए जुटने लगे



ईद के चांद के दीदार के साथ ही दिल्ली के बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही



खासतौर पर जामा मस्जिद के आस-पास के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी



सेवइयों, मेवों और कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी करने वालों का तांता लगा रहा



महिलाएं चूड़ियां और मेहंदी लगवाने के लिए दुकानों पर देर रात तक जुटी रहीं



जबकि बच्चों के लिए नए कपड़े और खिलौनों की खरीदारी जोरों पर रही



रमजान के आखिरी दिन जामा मस्जिद और दूसरी बड़ी मस्जिदों में इफ्तार का विशेष आयोजन हुआ