दिल्ली में आज घना कोहरा छाया रहा और मौसम में बदलाव जारी है



मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी में अभी और बारिश हो सकती है



बारिश से पहले कोहरा बढ़ेगा जिससे दृश्यता कम हो सकती है



18 जनवरी यानी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा जो सामान्य से कम था



न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा जो सामान्य से थोड़ा अधिक था



आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है और विजिबिलिटी जीरो तक गिर सकती है



वहीं, आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है



19 से 21 जनवरी तक तापमान थोड़ा बढ़ेगा लेकिन कोहरा रहेगा



22 और 23 जनवरी को फिर बारिश और आंधी आने की संभावना है



जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है.