दिल्ली की कई मार्केट देश में पॉपुलर हैं

सस्‍ती शॉपिंग करनी हो तो लोग सरोजिनी या लाजपत नगर मार्केट जाते हैं

यह मार्केट कपड़ों, ज्‍वेलरी, फुटवियर और एक्‍सेसरीज के लिए बेस्ट

लेकिन दिल्ली का एक मार्केट कीमत के मामले में सरोजिनी से भी बेस्ट है

लक्ष्‍मीनगर में विजय चौक पर बाजार लगता है

यह विजय चौक मार्केट के नाम से जाना जाता है

यहां शर्ट, पैंट, कुर्ते, साड़ी, जींस, पैंट, लहंगा मिलता है

इन सब चीजों की कीमत 200 रुपये से शुरू होती है

इस मार्केट तक जाने के लिए आपको लक्ष्‍मी नगर मेट्रो स्‍टेशन उतरना होगा

आप यहां से ई रिक्‍शा लेकर मार्केट तक पहुंच सकते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल?

View next story