रमजान के पाक महीने के बीच दिल्ली के बाजारों में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं

Image Source: PTI

रमजान के दौरान इफ्तार और सहरी में जरूरी खाद्य सामग्री अब महंगी हो गई है, जिससे आम लोगों पर असर पड़ रहा है

Image Source: PTI

सेब, केले, अंगूर, तरबूज, मौसमी, चीकू, खरबूज और खजूर अब लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं

Image Source: PTI

हर साल रमजान के दौरान फलों और सब्जियों की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं

Image Source: PTI

सेब 200 रुपये प्रति किलो, केले 80-100 रुपये प्रति दर्जन, अमरूद 150 रुपये प्रति किलो और अंगूर 120-160 रुपये प्रति किलो हैं

Image Source: PTI

लोगों का कहना है कि पहले जो फल किलो में खरीदे जाते थे, अब वही आधे-पौने किलो खरीदने पड़ रहे हैं

Image Source: PTI

रमजान के दौरान जरूरी फल समेत डॉयफ्रूट लेना भी मुश्किल हो गया है

Image Source: PTI

फूल गोभी 30-40 रुपये, शिमला मिर्च 60 रुपये, भिंडी 100 रुपये, करेला 70 रुपये और प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है

Image Source: PTI

कीमतों में उछाल की वजह मंडी में घटी आवक बताई जा रही है

Image Source: PTI

रमजान में इफ्तार के लिए फल बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन इस बार महंगाई के कारण पहले जितनी खरीदारी कर पाना मुश्किल हो गया है.

Image Source: PTI