नया साल एक खास दिन होता है जिसे खुशी के साथ मनाया जाता है



पुराने समय से यह मान्यता है कि नए साल का पहला दिन जैसा होगा पूरा साल वैसा ही बीतेगा



माता-पिता हमेशा कहते हैं कि पहला दिन भगवान की प्रार्थना के साथ शुरू करें



नए साल पर मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लेना एक परंपरा बन चुकी है



भारत के मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं



नए साल की शुरुआत आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना बहुत शुभ माना जाता है



अगर आप भी 2025 की शुरुआत पूरी आस्था और आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं तो दिल्ली में स्थित इन प्रतिष्ठित मंदिरों के दर्शन करना ना भूलें



श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर)



अक्षरधाम मंदिर (दिल्ली)



श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम