दिल्ली में नई सरकार गठन के बाद पीडब्लूडी मंत्री प्रवेश वर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं



शनिवार को उन्होंने त्रिनगर विधानसभा का दौरा किया



इस दौरान उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी



उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो गलियों में उतरें, अपने पैरों को गंदा करें और जनता की समस्याओं का समाधान दें



साहिबी नदी एक समय में दिल्ली वासियों की प्यास बुझाने का काम करती थी



आज यह नदी अपनी दुर्दशा के कारण चिंता का विषय बनी हुई है



यह नदी दिल्ली के प्राचीन शहरों में से एक, तिलक नगर से निकलती थी और यमुना नदी में मिल जाती थी



इस नदी के किनारे कई प्राचीन मंदिर और मस्जिदें स्थित थीं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि यह नदी धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण थी



इस नदी की लंबाई 300 किलोमीटर थी. अब इसमें दिल्ली के सभी नालों का पानी गिरता है



साहिबी नदी का उद्गम राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ कस्बे में धारा जी मंदिर के पास से होता है