गारस्टिन ब्रिटिश शासन के दौरान दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारी थे.

Image Source: ABPLIVE AI

उनके नाम पर ही दिल्ली का रेड लाइट एरिया जीबी रोड कहलाता है

Image Source: ABPLIVEAI

बताया जाता है कि पहले दिल्ली में पांच ब्रॉथेल हुआ करते थे

Image Source: ABPLIVE AI

गारस्टिन ने इन सभी इलाकों को एक जगह कर उसे रेड लाइट एरिया में तब्दील कर दिया था

Image Source: ABPLIVE AI

आज भी जीबी रोड भारत के सबसे पुराने और प्रसिद्ध रेड लाइट इलाकों में गिना जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

जीबी रोड को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं. कोठों की दुनिया से अलग इसे हार्डवेयर के मार्केट की वजह से भी जाना जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

यहां दिन में सामान्य बाजार और दुकानें लगती हैं, लेकिन रात में तस्वीर बदल जाती है

Image Source: ABPLIVE AI

इस जगह का नाम अब जीबी रोड नहीं, बल्कि स्वामी श्रद्धानंद मार्ग है, लेकिन अभी भी इसे अपने पुराने नाम से ही जाना जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

इस जगह लगे सरकारी बोर्ड पर भी श्रद्धानंद मार्ग लिखा हुआ है, लेकिन ब्रैकेट में जीबी रोड भी मेंशन है

Image Source: ABPLIVE AI