दिवाली बस कुछ ही दिनों में आने वाली है



इसके लिए बाजार भी सज चुका है



ऐसे में अगर आप दिवाली की खरीदारी की सोच रहे हैं तो



हम आपको बताएंगे दिल्ली की 5 बेस्ट जगहों के बारे में



जहां से आप सजावट और अन्य सामान सही दाम में खरीद सकते हैं



दिल्ली हाट - आप यहां से खूबसूरत मिट्टी के दीये और सजावट के सामान खरीद सकते हैं



सरोजिनी नगर मार्केट- आप यहां से सुंदर और रंग-बिरंगी मोमबत्तियां खरीद सकते हैं



लाजपत नगर मार्केट- यह मार्केट रंग-बिरंगे लाइट या तोरन के लिए सबसे सही है



मीना बाजार, चांदनी चौक- दिवाली के सुंदर और स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप यहां जा सकते हैं



खारी बावली - दिवाली के लिए ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करने के लिए ये जगह सबसे सही है.