अगर आपके घर में शादी या कोई फंक्शन है तो चूड़ियों की खरीदारी के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स बेस्ट हैं

Image Source: pinterest

यहां आपको कांच, मेटल, लाख और जयपुरी चूड़ियों की ढेरों वैरायटी मिलती है

Image Source: pinterest

चांदनी चौक के बल्लीमारन इलाके में चूड़ियों की कई पुरानी और फेमस दुकानें मौजूद हैं

Image Source: pinterest

गालिब की हवेली के पास की गलियों में आपको हर तरह की चूड़ियां मिल जाएंगी

Image Source: pinterest

सीलमपुर मार्केट में पारंपरिक कांच की चूड़ियों से लेकर ट्रेंडी डिजाइनर कंगन तक सब कुछ मिलता है

Image Source: pinterest

शादी या किसी खास मौके के लिए यहां तैयार किए गए मैचिंग सेट बेहद पसंद किए जाते हैं

Image Source: pinterest

यह मार्केट्स न सिर्फ वैरायटी देती हैं बल्कि बजट में भी क्वालिटी चीजें मिलती हैं

Image Source: pinterest

हनुमान मंदिर के पास की चूड़ी मार्केट में सुंदर ग्लास चूड़ियां बहुत अच्छे दामों में मिलती हैं

Image Source: pinterest

सदर बाजार में हर उम्र की महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी चूड़ियों की भरमार है

Image Source: pinterest

दिल्ली की इन बाजारों में 10 रुपये से लेकर हजारों की खूबसूरत चूड़ियां महिलाओं के लिए किसी जन्नत से कम नहीं.

Image Source: pinterest