सर्दियों के इस सीजन में मौसम का मिजाज बदला गया है

दिसंबर से जनवरी तक दिल्ली से बारिश गायब रही

23-24 जनवरी की दरमियानी रात दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई

इससे उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली को अब ठंड से कुछ राहत मिल सकती है

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में मौसम विभाग ने किसी तरह के वेस्टर्न डिस्टरबेंस का अलर्ट जारी नहीं किया था

तापमान की बात करें तो दिल्ली में 23 जनवरी को न्यूनतम 7 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है

दिल्ली-एनसीआर में तड़के हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बाद कोहरे से मामूली राहत मिली है

इससे विजिबिलिटी में भी सुधार हुआ है

पालम में आज विजिबिलिटी 700 तो सफदरजंग में ये 500 दर्ज की गई

बता दें कि इस सीजन पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश नहीं हुई

इसी वजह से ठंड का प्रकोप लगातार जारी रहा.