भारत की राजधानी दिल्ली में मंदिरो, ऐतिहासिक इमारतों और प्राचीन जगहों के अलावा कई दरवाजें भी हैं

ये पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं

इनमें कश्मीरी गेट दिल्ली गेट आदि के नाम शामिल है

दिल्ली के इन सभी दरवाजों का अपना अलग इतिहास रहा है

दिल्ली में चारों ओर एक या दो नहीं, बल्कि चौदह द्वार हैं

जिनमें से पांच आज भी मजबूती से खड़े हैं आइए बताते हैं

कश्मीरी गेट ये भी दिल्ली का फेमस दरवाजा है

तुर्कमान गेट ये दिल्ली के सबसे प्राचीन दरवाजों में से एक है जोकि दिल्ली के रामलीला मैदान के पास स्थित है

दिल्ली गेट दिल्ली दरवाजा का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 में करवाया था

लाहोरी गेट ये दरवाजे दिल्ली में स्थित लाल किले का पश्चिमी द्वार है जो लाहौर की ओर खुलता है

अजमेरी गेट यह दिल्ली के मुगल कालीन बाजार चांदनी चौक से जुड़ा हुआ है