खेसारी लाल यादव को हाई कोर्ट का बड़ा झटका

खेसारी के खिलाफ ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन कंपनी ने याचिका दायर की थी

कंपनी ने बताया एक्टर ने 200 गाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था

जिसमें 30 महीने के अंदर 200 गाने की डील हुई थी

ये डील पांच करोड़ में पक्की हुई थी

लेकिन खेसारी ने 89 गाने ही दिए

जिस कारण हाईकोर्ट ने सभी म्यूजिक कंपनी के साथ काम पर रोक लगा दी है

एक्टर ग्लोबल म्यूजिक के अलावा फिलहाल किसी कंपनी संग काम नही कर पाऐंगे

खेसारी ने पक्ष रखते हुए कहा मुझे अंग्रेजी नहीं आती है

जिस कारण वो एग्रिमेंट ठीक से नहीं समझे थे

खेसारी ने इसे कंपनी की साजिश बताई, लेकिन कोर्ट ने इनके तर्क को नहीं माना

Thanks for Reading. UP NEXT

तलाक और बीमारी का दर्द झेलने के बाद राजनीति करेंगी ये एक्ट्रेस

View next story