बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले कई सितारों से सजा था

बिग बॉस फिनाले के ग्रैंड फिनाले जश्न में दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं

फिनाले के जश्न के दौरान दीपिका स्टेज पर सलमान खान के राज़ खोलती नज़र आई थीं

फिनाले में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी पहुंचे थे

स्टार कास्ट अपनी अपकमिंग फिल्म गहराईयां के प्रोमोशन को लेकर पहुंची थीं

शो के दौरान सलमान खान दीपिका के साथ ट्रूथ एंड डेयर गेम खेलते दिखाई दिए थे

सलमान ने दीपिका से सवाल पूछा कि- किस सेलिब्रिटी को वह फॉलो करती हैं

दीपिका ने जवाब दिया, ‘मैं सलमान खान को फॉलो करती हूं’

दीपिका ने आगे कहा कि, ‘आप कल पनवेल में थे, किसके साथ थे वो बताऊं’

अपना राज़ खुलता देख सलमान बोलते हैं, ‘नहीं - नहीं बस हो गया’