ऑस्कर प्रेजेंट करने के बाद मुंबई लौटीं दीपिका पादुकोण
दीपिका ने ऑस्कर में स्पीच दे कर फैंस का दिल जीत लिया था
ऑस्कर से लौटने के बाद दीपिका पादुकोण के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली
दीपिका पादुकोण आल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट की गईं
दीपिका ने ब्लैक हाई नैक, पैंट, बूट्स, सन ग्लास और हैंड बैग कैरी किया
दीपिका ऑल ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं
उनके चेहरे की खुशी और स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है
फैंस दीपिका को क्वीन कह कर पुकार रहे हैं
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को फाइटर फिल्म में देखा जाएगा
इससे पहले पठान मूवी से उन्होंने खूब सुर्खियां लूटी