यशराज फिल्म्स की पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन उछाल मार रही है

यशराज फिल्म्स की पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन उछाल मार रही है

Image Source: Instagram
Image Source: manav manglani

पठान के हिट होने के बाद दीपिका और जॉन पहली बार मीडिया को इंटरव्यू देते नजर आए

दीपिका ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने नहीं बल्कि लोगों का मनोरंजन के लिए फिल्म बनाई

दीपिका ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने नहीं बल्कि लोगों का मनोरंजन के लिए फिल्म बनाई

Image Source: manav manglani

दीपिका ने ऐसी सोच का क्रेडिट शाहरुख खान को दिया है

दीपिका ने कहा हमने लोगों की जिंदगी में खुशी लाने के लिए फिल्म बनाई



Image Source: manav manglani

शूट पर शाहरुख के पिज्जा खिलाने की बात भी दीपिका ने कही

दीपिका ने बताया कि शाहरुख ने उनके लिए ओम शांति ओम का गाना भी गाया

दीपिका ने बताया कि शाहरुख ने उनके लिए ओम शांति ओम का गाना भी गाया

Image Source: manav manglani

जॉन अब्राहम ने आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद का शुक्रिया किया



जॉन ने शाहरुख को एक इमोशन और दीपिका को लाजवाब कहा



जॉन ने विशाल शेखर के संगीत की खूब तारीफ की

जॉन ने विशाल शेखर के संगीत की खूब तारीफ की

Image Source: manav manglani

जॉन ने कहा शाहरुख नंबर 1 एक्शन हीरो हैं



Image Source: manav manglani

जॉन की बॉडी देखकर दीपिका ने मज़ाक में कहा कि वो इमोशनल हो गईं

दीपिका ने शाहरुख संग सारी फिल्मों को याद कर केमिस्ट्री को उम्दा बताया

दीपिका ने शाहरुख संग सारी फिल्मों को याद कर केमिस्ट्री को उम्दा बताया

Image Source: manav manglani

दीपिका ने कहा कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों को फेस्टिवल में बदल दिया