रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका निभाई थी और लोग उन्हें पूजने लगे थे

रामायण से पहले दीपिका ने कई फिल्मों में भी काम किया था

उन्होंने 1983 में अपने करियर की शुरुआत सुन मेरी लैला फिल्म से की थी

हालांकि दुनियाभर में सीता का रोल निभाकर दीपिका मशहूर हो गईं

दीपिका ने रामायण में अपनी कास्टिंग का किस्सा कपिल शर्मा के शो में शेयर किया था

दीपिका रामायण से पहले रामानंद सागर के साथ विक्रम बेताल कर रही थीं

रामानंद सागर ने दीपिका को कॉल कर कहा-कुड़ी तू भी आ जा सीता के लिए ऑडिशन कर लेते हैं

दीपिका ने रामानंद सागर से कहा कि वो उनके साथ पहले से दो-तीन सीरियल कर रही हैं फिर भी ऑडिशन लेना है

रामानंद सागर ने दीपिका से कहा कि सीता ऐसी चाहिए जिसे मुझे इंट्रोड्यूस ना करना पड़े

जब वो बहनों के साथ चले तो दर्शक खुद पहचान लें कि वो सीता है

दीपिका ने सीता के लिए चार-पांच स्क्रीन टेस्ट दिए और आखिरी में उनका सेलेक्शन हुआ