डेबिट कार्ड बैंक खाते से पैसा निकालने को आसान बना देता है



यह किसी भी एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा देता है



डेबिट कार्ड से पैसा तभी निकलेगा जब अकाउंट में पैसा होगा



वहीं क्रेडिट कार्ड से बिना अकाउंट में पैसा होते हुए निकाला जा सकता है



फ्रॉड से बचने के लिए डेबिट कार्ड की लिमिट तय की जाती है



एटीएम से पैसा निकालने पर चार्ज भी देना पड़ता है ?



डेबिट कार्ड से निकासी करने के दौरान ट्रांजेक्शन को ट्रैक भी करना चाहिए



अगर कोई इंटरनेशनल यूज होता है तो बैंक को जानकारी देनी चाहिए



अपने डेबिट कार्ड पिन को मजबूत बनाना चाहिए