आधार कार्ड ने बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सिम कार्ड लेने तक के काम को आसान बना दिया है



पहले जिन कामों में कई दिन लग जाते थे, अब उसे चुटकियों में करना संभव हो गया है



आधार कार्ड और आधार संख्या ने लोगों तक बैंकिंग की पहुंच भी बढ़ाई है



लेकिन इसके साथ ही बैंकिंग फ्रॉड के खतरे भी बढ़ गए हैं



भले ही आपने अपने बैंक अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड नहीं लिया हो या नेट बैंकिंग चालू नहीं कराया हो



इसके बाद भी आपके आधार के जरिए बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं



और इसी को ठगों और साइबर अपराधियों के गिरोहों ने हथियार बना लिया है



इससे बचने का सबसे प्रमुख तरीका है कि कभी भी लालच में न फंसें



किसी के साथ अपने आधार के डिटेल्स या ओटीपी शेयर न करें



और सबसे जरूरी बात, किसी भी संदेहास्पद लिंक पर क्लिक न करें वर्ना दूर बैठा अपराधी आपके फोन को एक्सेस कर लेगा