भारत में लोग नदियों में आस्था की डुबकी लगाने के साथ पूजा-अर्चना भी करते हैं.



हालांकि, देश में कई ऐसी नदियां भी बहती हैं,



जो किसी ना किसी कारण से श्रापित हैं.



नदियों का भी अपना इतिहास और महत्व है.



बिहार में एक ऐसी नदी बहती है जो श्रापित है.



कहा जाता है कि इस नदी को माता सीता ने श्राप दिया था.



उसका नाम फल्गु नदी है, जो गया में बहती है.



ऐसा कहा जाता है कि माता सीता प्रमु श्री राम और



लक्ष्मण के साथ यहां दशरथ का श्राद्ध करने पहुंचे थे.



प्रभु श्री राम और लक्ष्मण सामान लेने के लिए कहीं चले गए तो



मां सीता ने फल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को साक्षी मानकर श्राद्ध कर दिया.



जब भगवान श्रीराम ने इस बारे में सबसे पूछा तो फल्गु नदी ने क्षूठ बोल दिया.



गुस्से में आकर सीता जी ने नदी को श्राप दे दिया.