क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते हैं

आर अश्विन का यह घर बहुत ही आलीशान और खूबसूरत है

उनके आलीशान घर की झलकियां उनकी पत्नी पृथ्वी के इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती हैं

क्रिकेटर के घर का हर हिस्सा बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है

उनका लिविंग रूम किसी शाही स्थान से कम नहीं लगता है

फ्लोर बेस शैंडिलेयर्स से पेंटिंग्स तक यहां एंटीक और मॉर्डन टच साथ में देखने को मिलता है

उन्होंने व्हाइट दीवारों के साथ क्रीम कलर के काउचेस लगवाए हैं

अश्विन के घर में एक प्यारा ऑफिस भी बना है

शेल्फ पर एक एपल का कंप्यूटर रखा है

साथ ही आसपास की जगहों को सुंदर काउचेस व आर्टपीस से सजाया गया है