ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हुई हैं

हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया और उसका पॉइंट्स परसेंटेज घटकर 57.29 हो गया

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका टॉप-2 में आ गए हैं

भारत के पास अब केवल तीन टेस्ट मैच बचे हैं

एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया, उनका PCT 57.69 से बढ़कर 60.71 हो गया

दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका यदि श्रीलंका को हरा दे तो वह ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल सकता है

फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बचे तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे या अधिकतम एक ड्रा करना होगा

अगर भारत तीनों मैच जीत जाता है तो उसका पॉइंट्स परसेंटेज 64.05 हो जाएगा और वह फाइनल में जगह पक्की कर लेगा

यदि भारत 3-2 या 3-1 से जीतता है तो अन्य टीमों के रिजल्ट भी भारत की क्वालीफिकेशन में भूमिका निभाएंगे

यदि सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त होती है तो भारत का पॉइंट्स परसेंटेज 57.01 होगा और फिर यह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा