टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम का रोहित की कप्तानी में काफी खराब प्रदर्शन रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित का टेस्ट करियर अब खतरे में हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ट में कप्तानी के दावेदार बुमराह चोट की वजह से परेशान हैं, जिस वजह से सिलेक्टर्स उन पर कप्तानी का भार नहीं देना चाहते हैं.

सिलेक्टर्स की एक मीटिंग के दौरान टेस्ट में कप्तानी के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के नाम को लेकर चर्चा हुई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो मीटिंग में टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी पर चर्चा हुई. लेकिन फिलहाल किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी है.

रोहित ने कहा कि बोर्ड जिसे भी कप्तान चुनेगी, वह उसका पूरी तरह सपोर्ट करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सिलेक्टर्स ऋषभ पंत को अगले टेस्ट उपकप्तान के रूप में देख रहें हैं.

दैनिक जागरण के रिपोर्ट की माने तो हेड कोच गौतम गंभीर, यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाना चाहते हैं.

ऋषभ पंत के पास कप्तानी का काफी अनुभव है. पंत दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय टीम के लिए पहले भी कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं.

वहीं, यशस्वी जायसवाल के पास अभी तक कप्तानी का कोई भी अनुभव नहीं है.