टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी इस मैच में जीरो पर आउट हो गए. विराट कोहली भी जीरो पर आउट हो गए. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी इससे पहले भी जीरो पर आउट हुए हैं. 1999 में भी भारत के पांच खिलाड़ी एक पारी में जीरो पर आउट हुए थे. बेंगलुरु में जडेजा, अश्विन, राहुल, कोहली और सरफराज रन नहीं बना सके. टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत हुई है. भारत के लिए जीत काफी मुश्किल होगी.