चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की कमान बाबर आजम, फखर जमान, तय्यब ताहिर और खुशदील शाह को सौंपी है.

स्पिन ऑलराउंडर्स की भूमिका में कामरान गुलाम, सौद शकील और सलमान आगा दिखेंगे.

वहीं फहीम अशरफ फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे.

विकेटकीपिंग के साथ-साथ इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान के कंधों पर होगी.

उस्मान खान को एक्स्ट्रा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर अब्रार अहमद को टीम में जगह मिली है.

पाकिस्तान ने चार तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है.

शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे.