भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

सरफराज खान और शादी की अगस्त 2023 में हुई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



इस दौरान सरफराज खान के पिता और वाइफ मौजूद रहीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सरफराज खान ने फिफ्टी बनाने के बाद रोमाना को फ्लाइंग किस दी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सोशल मीडिया पर रोमाना का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



रोमाना कश्मीर के शोपिंया जिले की रहने वाली हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सरफराज खान को टेस्ट कैप मिलने के बाद वाइफ रोमाना अपनी आंसू नहीं रोक पाईं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



वहीं, सरफराज खान ने भी अपने बल्लेबाजी से रोमाना को निराश नहीं किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की पारी खेली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



Thanks for Reading. UP NEXT

विराट को हासिल नहीं हुआ था पहला प्यार, फिर अनुष्का बनीं दूसरा ऑप्शन?

View next story