गौतम गंभीर ने टीम में विवाद से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

गंभीर ने कहा सबकुछ है कंट्रोल में. हम सिडनी में सीरीज करा सकते हैं ड्रॉ

गौतम ने कहा सीरीज में भारतीय टीम ने की है अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी तभी जीता है मैच

उन्होंने कहा जब तक आपके पास हैं ईमानदार लोग तब तक सुरक्षित हाथों में रहेगा भारतीय क्रिकेट

गंभीर ने कहा सिर्फ प्रदर्शन रख सकता है खिलाड़ियों को टीम के अंदर

गौतम ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में की गई बात बाहर नहीं आनी चाहिए

मीडिया से बोले गंभीर कि आपको करना चाहिए सिर्फ रिजल्ट पर फोकस

उन्होंने बताया रोहित से हुई है सिर्फ एक बात कि कैसे जीते सिडनी का मुकाबला

गंभीर ने बताया अकाशदीप के बैक में समस्या है वह नहीं खेलेंगे पांचवा टेस्ट

रोहित शर्मा की टीम में जगह को लेकर बताया कि पिच देखकर लेंगे निर्णय