वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स का क्रिकेट करियर काफी चर्चा में रहा है

लेकिन उनकी निजी जिंदगी और लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं

सर विवियन रिचर्ड्स का 1980 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ अफेयर था

उस समय विवियन रिचर्ड्स शादीशुदा थे, हालांकि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे

नीना और विवियन की मुलाकात मुंबई की एक पार्टी में हुई थी, जहां दोनों के बीच प्रेम की चिंगारी भड़की

नीना जल्द ही विवियन से शादी किए बिना प्रेग्नेंट हो गई थी

नीना ने अपने रूढ़िवादी माता-पिता और समाज की परवाह किए बिना अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म देने का फैसला किया

नीना के 'लव चाइल्ड' को लेकर मीडिया में कई भद्दी बातें कही गईं

मसाबा को भी अपने पिता के नाम का खुलासा होने के बाद नाजायज वेस्ट-इंडियन कहा गया

नीना ने 2008 में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की, लेकिन उनका विवियन रिचर्ड्स से रिश्ता हमेशा कायम रहा