वैलेंटाइन वीक का हर कपल को बेसब्री से इंतजार रहता है

कपल फरवरी में इन दिनों को त्योहार की तरह ही मनाते हैं

वैसे तो प्यार जताने वालों के लिए किसी खास दिन की कोई जरूरत नहीं होती

लेकिन ये सप्ताह हर कपल के लिए बहुत खास होता है

आज रोज डे यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है

ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस वीक कहीं जानें का प्लान बना रहे हैं

तो आइए जानते हैं, दिल्ली में कपल्स के घूमने की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में

दिल्ली में हर कपल्स के लिए लोधी गार्डन बेस्ट डेस्टिनेशन है

दिल्ली के पुराना किला को लवर्स पॉइंट के नाम से जाना जाता है

दिल्ली के आउटर पर स्थित है बुद्ध पार्क

इस शांत वातावरण में आप अपने पार्टनर से आराम से घंटों तक बात कर सकते हैं

हौज खास विलेज नेचर लवर पार्टनर के लिए बेस्ट जगह है