मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर यानी कल आ जाएंगे

रिजल्ट को लेकर लोगों में अभी से उत्सकुता बढ़ गई है

वहीं, चुनाव आयोग ने भी रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टर और एसपी को आयोग की तरफ से निर्धारित मापदंडों का पालन सख्ती से करना है

साथ ही 3 दिसंबर को पूरे प्रदेश में ड्राई डे रहेगा

शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी

चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे पहले पूरे प्रदेश में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी

इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी

शुरुआती रुझान पोस्टल बैलेट के ही आएंगे

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं

केंद्र के अंदर केवल अधिकृत पासधारी ही जा सकेंगे अन्य लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी

वहीं, चुनाव के परिणाम निर्वाचन आयोग के वेबसाइट के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन एप पर भी दिखेगा