कोरोना का ओमिक्रान वेरिएंट राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुका है

देश में इस वेरिएंट का पांचवां केस है और राजधानी का पहला.

ओमिक्रान वेरिएंट के पहले दो केस कर्नाटक में मिले हैं.

तीसरा केस गुजरात में और चौथा महाराष्ट्र के डोंबिवली में मिला

कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट के कई लक्षण हैं

ज्यादा थकान महसूस होना और सिर में दर्द रहना.

गले में खराश और सूखी खांसी आना.

संक्रमित होने के बाद पूरे शरीर में दर्द होना

कोरोना के इस वेरिएंट से बचाव के तरीके भी हैं

वैक्सीन लगवाना, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को धोना.