कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर का मुश्किलों भरा सफर
सिद्धार्थ सागर छोटे पर्दे के जाने माने कॉमेडियन हैं
द कपिल शर्मा शो में अपने किरदारों से उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है
सिद्धार्थ सागर अक्सर विवादों में बने रहते हैं
नशे की वजह से खबरों में रह चुके हैं सिद्धार्थ सागर
सिद्धार्थ ने बताया कि जब उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर था
इस दौर में उन्होंने बहुत मुश्किल समय देखा था
इन विवादों में घिरने की वजह से सिद्धार्थ सागर की सगाई भी टूट गई थी
मंगेतर शुभी जोशी ने सिद्धार्थ पर उनके साथ बदतमीजी के आरोप लगाए थे
इन सब से उबरने में वक्त लगा और चार साल तक वह पर्दे से गायब रहे