दुनिया में बहुत सारे जानवरों की प्रजातियां हैं

सभी जानवर अपनी किसी खूबी या खराबी की वजह से जाने जाते हैं

लगभग सभी जानवरों का खून लाल होता है

लेकिन तिलचट्टा का खून सफेद होता है

तिलचट्टों के खून में हीमोग्लोबिन की कमी होती है

इसलिए उनके खून का रंग सफेद होता है

तिलचट्टा आर्थोपोडा प्रजाति का जानवर है

तिलचट्टा को अंग्रेजी में कॉकरोच कहते हैं

ये जानवर कीचड़ या नमी में रहता है 

ये जानवर डरावने और जहरीले भी होते हैं