धर्मशास्‍त्रों में लौंग और इलायची को खास महत्‍व दिया गया है.



इसलिए पूजा में भी इनका उपयोग होता है.



ज्‍योतिष में लौंग इलायची के कुछ चमत्‍कारी टोटके बताए गए हैं



यदि तरक्‍की में बाधाएं आ रही हैं, तो 15 दिन तक रात में कपूर की टिकिया में 4-5 लौंग मिलाकर जलाएं.



व्‍यापार में सफलता के लिए मंगलवार को हनुमान जी के सामने चमेली के तेल में 2 लौंग डालकर दीपक जलाएं.



महत्‍वपूर्ण काम में सफलता पाने के लिए पानी में 2 हरी इलायची उबालें. नहाने के पानी में मिलाकर स्‍नान करें.



अपने पर्स में 7 हरी इलायची रख लें. धन आने लगेगा.



फंसा हुआ पैसा पाने के लिए अमावस्‍या या पूर्णिमा की रात 21 लौंग कपूर में रखकर जलाएं.