चांदी हवा और पानी के साथ रिएक्शन करती है

जिसके कारण चांदी की पायल समय के साथ साथ काली पड़ने लगती है

चांदी की पायल को साफ करने के लिए करें ये घरेलू उपाय

कॉर्नफ्लोर और पानी का पेस्ट बनाकर करें चांदी साफ

एल्युमिनियम फॉइल और डिटर्जेंट के पानी में पायल को उबालें

टोमेटो केचअप से करें पायल साफ

विनेगर और बेकिंग सोडा के पेस्ट से करें पायल साफ

सेनेटाइजर में पायल को 10-25 मिनट के लिए भिगो दें

इसके बाद किसी ब्रश से हल्का रगड़े

इन तरीको से आप घर पर ही चांदी की पायल साफ कर सकते हैं.