कई बार घर के सफेद स्विच बोर्ड काले दिखने लगते हैं

जिसको साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है

काले स्विच बोर्ड कमरे की रौनक बिगाड़ देते हैं

इनको साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

शैंपू को पानी में भिगोकर एक घोल बना लें

फिर स्पंज को इस पानी में भिगोकर बोर्ड साफ करें

बेकिंग सोडा से करे स्विच बोर्ड साफ

इसके अलावा आप कॉटन बड्स और एल्कोहल से

स्विच बोर्ड साफ कर सकते हैं

शेविंग क्रीम से करें स्विच बोर्ड साफ.