राम चरण की वाइफ उपासना कोनिडेला ने बेटी को जन्म दिया है, ऐसे में चिरंजीवी दादा बन चुके हैं

दादा बनने के बाद जैसे चिरंजीवी तो सावतें आसमान पर भी नजर आ रहे हैं

इस खुशी के मौके पर चिरंजीवी अपनी बहू उपासना और पोती से मिलने अस्पताल पहुंचे

चिरंजीवी की बहू उपासना ने शादी के 11 साल बाद नन्हीं परी को जन्म दिया है

ऐसे में चिरंजीवी काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए

चिरंजीवी को जैसे ही दादा बनने की खुशखबरी मिली वो अस्पताल पहुंचे

इसके अलावा चिरंजीवी ने ट्वीट कर अपनी पोती का स्वागत किया

उन्होंने ट्वीट में लिखा-आपने हमारे जीवन में खुशियां बिखेर दी है

फैमिली में आपके आगमन से खुशियों की बरसात हो गई है

राम चरण और उपासना को आपने धन्य कर दिया है

चिरंजीवी ने आगे लिखा- मैं और आपकी दादी गर्व महसूस कर रहे हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

Airport Look: ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे विक्की और कैटरीना

View next story