मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना है



बता दें, मध्य प्रदेश से अलग होकर 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य बना



छत्तीसगढ़ भारत का 26वां राज्य है राज्य का नाम 36 गढ़ों से लिया गया है



छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है जिसे कई विचार-विमर्श के बाद चुना गया



राज्य का कुल क्षेत्रफल 1,35,192 किलोमीटर है



छत्तीसगढ़ में 27 जिले और 2.55 करोड़ लोग रहते हैं



छत्तीसगढ़ की संस्कृति में लोक नृत्य और लोक गीतों का महत्वपूर्ण स्थान है



आज छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जलप्रपात (चित्रकोट) प्राचीन मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है



छत्तीसगढ़ के लोग लंबे समय से अलग राज्य की मांग कर रहे थे



ताकि उनकी सांस्कृतिक और विकासात्मक जरूरतें पूरी हो सकें.