महेन्द्र सिंह धोनी ने 19 अप्रैल 2008 को आईपीएल डेब्यू किया था.

इस मैच में CSK के सामने पंजाब किंग्स की टीम थी.



CSK और पंजाब किंग्स के बीच मैच मोहाली में खेला गया था.



महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं.



महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK 4 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.



इसके अलावा CSK 2 बार चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम कर चुकी है.



महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने पहली बार साल 2010 में IPL जीता था.



CSK साल 2011 में दूसरी बार चैंपियन बनी थी.



इसके बाद CSK आईपीएल 2018 और 2021 का टाइटल जीता.



महेन्द्र सिंह धोनी CSK के अलावा RPS के लिए खेल चुके हैं.