एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों अपनी बहन की राजस्थान गई हुई हैं

एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों अपनी बहन की राजस्थान गई हुई हैं

Image Source: इंस्टाग्राम

यहां से चारु अपनी बेटी जियाना सेन के साथ न्यू लुक में फोटोज शेयर कर रही हैं



फोटोज में चारु को एथनिक लुक में देखा जा सकता है, उनका ये लहंगा स्टाइल कमाल का है

इस पीच कलर के लहंगा चोली में चारु गॉर्जियस लग रही हैं



इस लुक को उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है

साथ ही उन्होंने ग्लॉसी मेकअप लिया है, जो उनके लुक को इंहेंस कर रहा है



इस फ्लॉवर प्रिंट लहंगे में चारु बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

इस लुक के साथ उन्होंने जूलरी अवॉइड की है

चारु ने इस लुक के साथ की थी शादी के फंक्शन शुरुआत