हर व्यक्ति में अच्छी और बुरी दोनों आदतें होती हैं,



जो व्यक्ति को सफल और असफल बना सकती हैं.



अच्छी आदतें व्यक्ति को जीवन में खुशहाली ले आती हैं,



लेकिन बुरी आदतें इंसान को कहीं का नहीं छोड़ती हैं.



आचार्य चाणक्य ने व्यक्ति के अंदर की



3 ऐसी आदतों के बारे में बताया है जो उसे कंगाल बना सकती हैं.



चाणक्य ने बताया है कि पैसा आने के बाद अगर



इंसान में घमंड आ जाता है तो इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.



कुछ लोगों की बेफिजुल खर्च की आदत



इंसान को कंगाली के रास्ते लाकर छोड़ती है.



जिस व्यक्ति में लालच आ जाता है तो वह व्यक्ति जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाता है.