पूरे देश में चंद्रयान 3 को लेकर चर्चा हो रही है

बुधवार शाम को चंद्रयान 3, चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला है

बॉलीवुड के कुछ सपरस्टार के पास चांद पर जमीन है

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पास भी चंद्रमा पर जमीन थी

एक्टर ने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी

इस जमीन की निगरानी के लिए सुशांत ने एक टेलीस्कोप भी खरीदा था

सुशांत की ये जमीन चांद के सी ऑफ मसकोवी में है

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के पास भी चांद पर जमीन है

एक्टर को ये जमीन उनके ऑस्ट्रेलियाई फैन ने गिफ्ट में दी थी

चांद पर 1 एकड़ जमीन की कीमत करीब 34.25 डॉलर है