चाणक्य ने मानव कल्याण के लिए चाणक्य नीति की रचना की,



जिसमें उन्होंने राजनीति, युद्ध और लोगों के साथ



बराबरी बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन किया.



चाणक्य का मानना है कि जिनके परिवार में



ऐसी गुणी संतान होती है वे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.



ऐसा परिवार सुखों से परिपूर्ण रहता है,



और कुल का नाम रोशन होता है.



चाणक्य कहते हैं कि जिनकी संतान आज्ञाकारी और



संस्कारी होती है वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं.



आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन में ज्ञान का होना बहुत जरूरी है.



जिस परिवार में ज्ञानी बच्चे होते हैं वो अपनी मेहनत और ज्ञान के,



दम पर जीवन में बहुत कुछ हासिल करते हैं. साथ ही परिवार का नाम रोशन करते हैं.