सफलता के शिखर पर पहुंचना है तो जीवन में



चाणक्य की नीतियों का पालन जरुर करें,



कहते हैं कि चाणक्य नीति कंगाल को भी धनवान बना देती है.



कामयाब बनने का पहला सूत्र है, काम के प्रति ईमानदारी.



जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं मां लक्ष्मी उन पर मेहरबान होती हैं.



चाणक्य के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को



सही समय पर पूरा करने वाला कभी असफलत नहीं होता.



व्यक्ति के कर्म ही उसके बुरे और अच्छे वक्त का कारण बनते हैं.



अच्छे समय में कभी पद, पैसे का घमंड न करें, वहीं बुरे वक्त में धैर्य न खोएं.