सच्चा मित्र बुरे वक्त में
कभी साथ नहीं छोड़ता है


सच्चा मित्र गलत कार्यों को
करने से रोकता है


सच्चा मित्र जीवन में
किसी तोहफे से कम नहीं है


सच्चे मित्र का सदैव
सम्मान करना चाहिए


सच्चा मित्र किस्मत से मिलता है



मुख देखकर बात करने
वाला सच्चा मित्र नहीं होता है


वक्त पड़ने पर जो सही सलाह दे
वही सच्चा मित्र है


स्वार्थी मित्र से सदैव सावधान रहें
ये लाभ के लिए हानि भी दे सकता है


सच्चा मित्र आपको
छोटा महसूस नहीं करवाते


सच्चे मित्र को आपके धन
का लोभ नहीं होता है